781 total views, 1 views today
डार्क नाईट ,गहरे मन की गहरी कहानी है इसकी जटिलता कोई आसानी से समझ नही सकता ,
संदीप का ये प्रयास बहुत ही अच्छा है,
अंत थोड़ा हट के है मगर बहुत ही अच्छा विश्लेषण है आज के युवाओं की जिंदगी उनकी जद्दोजहद और जीने के अंदाज का।
साथ मे एक संदेश ..हर किसी को मुक्कमल जहां नही मिलता कभी किसी को जमीं तो किसी को आसमा नही मिलता।
तो बस उस मृगतृष्णा में न फंशिये और अपने जिंदगी को खुल के जियें।
डार्क नाईट सबके जिंदगी में आएंगी मगर मत भूलिए इस रात की भी सुबह आएगी ।